Menu
blogid : 3598 postid : 120

..तो क्या है आपका जन्म’दिन’?

kuchhkhhash
kuchhkhhash
  • 33 Posts
  • 518 Comments

image_sunriseवैसे तो इन्सान के स्वाभाव एवं व्यक्तित्व निर्धारण में लग्न व ग्रहीय स्थिति कार्य करते है लेकिन जन्म का वार या दिन भी कहीं न कहीं व्यक्तित्व को अवश्य प्रभावित करता है . हर दिन एवं दिन के हर घंटों पर किसी न किसी ग्रह का आधिपत्य होता है ,इसीलिए रत्न धारण के समय विशेष दिन के साथ साथ विशेष होरा का भी ध्यान रखा जाता है. तो आइये जानते हैं जन्म दिन के हिसाब से हर दिन का महत्व –
रविवार- इस दिन जन्मे जातक स्वाभिमानी ,दयालु एवं तीक्षण बुद्धिवाले होते हैं . उत्साही प्रवृति के ये जातक नेतृत्व प्रिय होते हैं, इसी कारण राजनीति और प्रशासनिक सेवाओं में इनकी रूचि होती है. ये बेहद चतुर एवं तेजस्वी होते हैं.
सोमवार -यह चन्द्र प्रभावित दिन होता है. इस दिन जन्मे जातक प्रिय वक्ता एवं कोमल स्वाभाव वाले होते हैं .ये शांतिप्रिय होते हैं लेकिन चन्द्रमा की घटती बढती कलाओं की तरह इनका जीवन भी उतार-चढाव से भरा होता है. चन्द्रमा मन का कारक होता है,इसीलिए इन्हें सबसे पहले अपने मन को मजबूत बनाकर भटकाव से बचना चाहिए .भगवन शिव इनके आराध्य हैं.
मंगलवार -इस दिन जन्मे जातक जोशीले एवं साहसी होते हैं .इनके स्वाभाव में उग्रता भी झलकती है ,इसी कारण ये सेना या पुलिस सेवा में रूचि ले सकते हैं .इनमें धैर्य की कमी होती है ,अतः किसी काम में जल्दबाजी हितकर नहीं है.इन्हें हनुमत उपासना करनी चाहिए .
बुधवार -इस दिन जन्मे जातकों की वाणी में मिठास एवं चतुरता होती है. इनमें अच्छी गणितीय व लेखन क्षमता होती है. भिन्न कलाओं में रूचि के कारण ये अच्छे कलाकार होते हैं .श्री गणेश व माँ दुर्गा इनके आराध्य हैं.
गुरुवार -इस दिन जन्मे जातक धार्मिक, सद्गुणी एवं ज्ञानी होते हैं. धीर-गंभीर और विवेकी स्वाभाव वाले इन जातकों को समाज में सम्मान मिलता है.ये अच्छे शिक्षक व ग्रंथकार होते हैं. इनके आराध्य देव श्री विष्णु हैं.
शुक्रवार -इस दिन जन्मे जातक शौकीन तबियत के होते हैं और ‘पैसा-पैसा’ करना इनका स्वभाव होता है .ये सुविधा ,सम्पन्नता एवं भिन्न खेलों के प्रेमी होते हैं .तरह तरह के वस्त्र और परफ्योम्स इन्हें विशेष प्रिय हैं. ये चंचल चित्त वाले होते हैं इसीलिए किसी भी चीज से जल्दी उब जाते हैं. माँ लक्ष्मी इनके अराध्य हैं.
शनिवार इस दिन जन्मे जातक स्थिर वचनवाले एवं चिन्तनशील होते हैं . मंथर गति इनकी स्वाभाविक विशेषता होती है. धीरे धीरे ही सही ,पर ये अपना लक्ष्य अवश्य पाते हैं .कारण परिश्रमी होने के साथ साथ ये अनेक उपायों से धन अर्जित कर सकते हैं.

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh